राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में हि0 प्र0 विधान सभा की लोक उपक्रम समिति मदुरई से रामेश्वरम पहुँची।

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा की लोक उपक्रम समिति आज दिनांक 17 जनवरी,2024 को अपराहन 12:30 बजे रामेश्वरम पहुँची। समिति  आजकल माननीय सभापति राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में तमिलनाडू तथा केरल राज्य के अध्ययन प्रवास पर है। समिति में सभापति राजेन्द्र राणा के अलावा माननीय सदस्य सर्व विपिन सिंह परमार,  सुरेन्द्र शौरी, रवि ठाकुर,  हरीश जनारथा,  देवेन्द्र कुमार भुट्टों तथा माननीय सदस्य  आशीष शर्मा भी शामिल हैं। समिति यहां के ‍धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लेनें के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन राज्यों में उठाये गए कदमों का गहराई से अध्ययन कर रही है। यह समिति फिर प्रदेश में लौटकर राज्य सरकार को इस बारे अपने बहुमुल्य सुझाव देगीं ताकि हिमाचल प्रदेश में भी धार्मिक पर्यटन की और बढ़ावा देनें के लिए  सरकार दीर्धकालीन योजनाएं बनाकर उन्हे मूर्त रूप दे सकें।

 

यह भी पढ़े:-जिला के धुंध वाले उपमंडलों में प्रातः 10:00 बजे खुलेंगे स्कूल

 

समिति ने तमिलनाडू के मदुरई स्थिति मंदिरों में शीश नवाया तथा तदोपरान्त रामेश्वरम के लिए रवाना हो गई। समिति तमिलनाडू के प्रसिद्ध तथा प्रमुख मंदिरों  में शीश  नवाने के बाद केरल राज्य के अध्ययन प्रवास पर रहेगी। समिति केरल राज्य के अध्ययन प्रवास के दौरान ‍ धार्मिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगी तथा गहनता से अध्ययन करेगी गौरतलब है कि देश-विदेश के लाखों सैलानी और श्रद्वालु ‍दक्षिण भारत के इन प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने आते है तथा शीश नवाते है।