कुल्लू और लाहौल स्पीति में विभिन्न स्थानों पर वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी

0
10

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

कुल्लू।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  राजेश भंडारी ने कहा कि   परिवहन विभाग द्वारा जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में विभिन्न स्थानों पर वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी की हैं जिसके अनुसार जिला कुल्लू के मनाली में 7, 15 व्  23  फरवरी  को वाहनों की पासिंग तथा 8 फरवरी को  ड्राइविंग टेस्ट  होंगे । 

 कुल्लू में    5, 9,  16 व् 22 फरवरी को वाहनों की पासिंग होगी , 6 तथा 21 फरवरी   ड्राइविंग टेस्ट  होगा । वहीं बंजार में 17 फरवरी  को  वाहनों की पासिंग  एवं ड्राइविंग टेस्ट होगा । उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर में, 19 फरवरी  तथा  केलांग में 20 फरवरी को  ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग होगी।