आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा,(चुवाड़ी) । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में चौगान (मैदान) का निरिक्षण किया । इस दौरान उनके साथ उपायुक्त मुकेश रेपसवाल भी उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़े:- विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने सीसे स्कूल अवांह के मेधावी किए पुरस्कृत
कुलदीप सिंह पठानिया ने कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान एसडीएम पारस अग्रवाल, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाढक, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।