ग्राम पंचायत धार में लोगों को सरकार की नई नीतियों के बारे में किया गया जागरूक 

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

देहरा। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धार के गांव सपड़ू की बैठक पंचायत उपप्रधान  रंणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई  व उनके साथ ब्लाक स्मिति मैंम्बर सुनीता देवी उपस्थित रही । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस मत्स्य विभाग के अध्यक्ष व लोकसभा क्षेत्र शिमला के #कोआर्डिनेटर श्री #नरदेव_कंवर ने शिरकत की । ग्रामवासियों द्वारा पुष्प मालाऐं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया । लोगों ने उसके समक्ष  स्वास्थ्य, डंगो, व बरसाती आपदा में मकानों तथा रास्तों को पंहुची क्षती इत्यादि समस्याएँ रखी व उन्होंने मौके पर ही फोन के माध्यम से कई समस्याओं का हल कर दिया । उन्होंने लोगों को सरकार की नई नीतियों के बारे में जागरूक किया ।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछे आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों रूपये की राहत राशी उपलब्ध करवाई । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ठाकुर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी की सरकार ने विधानसभा में विधेयक पारित करके आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए पहले दी जाने वाली राहत राशी डेढ़ लाख को बढ़ाकर 7 लाख कर दिया व आपदा में बेघर लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में किराए का मकान लेने के लिए 5 हजार की राशि व शहरी क्षेत्रों में 10 हजार की राशि का प्रावधान किया ।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सरकार 10 हजार सरकारी नौकरी में पदों को भरने जा रही है । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश में  SC,ST, BPL परिवारों के लिए 5 हजार रूपये कीमत की सोलर  लाईट मुफ्त मौहईया करबाने का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ठाकुर श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की व्यवस्था परिवर्तन की सोच के चलते अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । उनके द्वारा चलाई गई मुहिम से प्रदेश में जमीनों के इंतकाल के 90,000 और तकसीम के 7,000 लंबित मामलों के निपटारे से वर्षों से कार्यालय में चक्कर काट रहे प्रदेश वासियों को बड़ी राहत मिली है ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की और ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, सरकार द्वारा व्यवसायिक व तकनीकी शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज दर पर अधिकतम 20 लाख रुपए तक ॠण का प्रावधान किया गया है । हर विधानसभा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है । इस तरह प्रदेश में 2050 उत्कृष्ट पाठशालाएं तैयार होंगी । उन्होंने कहा कि हिमाचल ऐसा पहला राज्य बना जहां OPS पूर्णतः लागू हुई और कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हुआ ।

सरकार द्वारा 1,36,000 लोगों को OPS लाभ दिया गया है ।इस दौरान उनके साथ, प्रदेश महिला कांग्रेस  महासचिव किरण गुलेरी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा देहरा इंदिरा देवी, नवनियुक्त  मनोनीत पार्षद मुकेश वालिया,जिला कांग्रेस मत्स्य विभाग के अध्यक्ष अमित शर्मा, अरविंद कुमार इत्यादि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक के अंत में प्रीती भोज का आयोजन कांगड़ी धाम द्वारा किया गया, कंवर जी ने कांगड़ी खट्टे की खूब सराहना की ।