आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में भाजपा विधायक दल ने उद्योगों के उजड़ने, नई स्थापनाएं नहीं कर पाने, बेरोजगारी को दूर नहीं करने जैसे आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा विधायकों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां उठाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।