आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आशा किरण संस्था ने हिमालयन अवार्ड शो में हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार ए सी भारद्वाज को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सेलिब्रिटी गुलशन ग्रोवर द्वारा सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष पर सिंग इस ब्लिंग , एनिमल जैसी कई फ़िल्मो में अभिनय कर चुके अरविंदर भट्टी जी मौजूद रहे । अवार्ड शो घुमारवीं में आयोजित किया गया व हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व को इस शो के दौरान सम्मानित किया गया।
ए सी भारद्वाज को यह एवार्ड हिमाचल प्रदेश में उनके संगीत के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान व हिमाचली संस्कृति को विश्वपटल पर एक अलग पहचान दिलाने के लिए दिया गया ! इससे पहले भी ए सी भारद्वाज को पॉलीवुड अवॉर्ड नाइट में बेस्ट सिंगर ऑफ हिमाचल की अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
मीडिया से बात करते हुए ए सी भारद्वाज व प्रिय गौतम ने आशा किरण संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.योगिंदर लाल मलिक को उनके और उनके संस्थान के प्रयास व समाज के लिए उनके बेहतरीन कार्यों के लिए शुभकामनाएँ दी ।











