आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। बारिश-बर्फबारी से प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 241 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है, जबकि कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत कई इलाकों में बारिश होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए बारिश और भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बरहामपुर विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में लिया भाग
जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा एनएच 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनों के लिए बंद है।पांगी के मुख्यालय किलाड़ में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। किन्नौर जिले में सुबह से बर्फबारी हो रही है। इससे जिले में शीतलहर बढ़ गई है। सुबह से लगातार बर्फबारी होने से जिले में अभी तक 17 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने से कई ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की आवाजाही ठप होने से लोग पैदल अपने घरों में पहुंचे। बारिश-बर्फबारी किसानों-बागवानों की फसलों गेहूं, मटर, सेब आदि के लिए लाभदायक रहेगी।