सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली में स्किल प्रोग्राम ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

0
7
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम एवम Skill India के सयुक्त तत्वाधीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली में स्किल प्रोग्राम ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया । जिसमें की  विभिन्न सॉफ्टवेयर कोर्सेज जैसे की फोटोशॉप, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल , टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज इत्यादि के बारे मे कॉलेज के विभिन संकायों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 140 विद्यार्थी पंजीकृत हुए।
इस कार्यक्रम  का शुभारंभ राजनीतिक विज्ञान की विभाग अध्यक्ष Dr पूनम चंदेल  के द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रधानमंत्री कौशल केंद्र जिला शिमला के निद्शेक श्री शहद (shezad)और उनकी टीम के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव भूगोल विभाग की अथ्यक्ष Dr मोना शर्मा द्वारा किया गया।