आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजिव गाँधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान, शिमला -4 में कोटशेरा इतिहास सोसाइटी और कोटशेरा भूगोल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में “भारत: भूतकाल, वर्तमान और भविष्य” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य / वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यशाला में महाविद्यालय की इतिहास एवं भूगोल विभाग के छात्रों द्वारा नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, डॉक्यूमेंट्री मेकिंग, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और प्रशनोत्तरी प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया।
छात्रों द्वारा चम्बा, निरमंड, धामी और हाटकोटी तथा फागली उत्सव के इतिहास पर बनायी गयी डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया जिसे कार्यशाला में उपस्थित छात्रों और प्राध्यापकों द्वारा बहुत सराहा गया। इसके साथ ही कार्यशाला में छात्रों द्वारा हिमालय के सतत विकास, आपदा प्रबंधन और चम्बा कला पर प्रेजेंटेशन दी गयी। कार्यशाला में आयोजित प्रतियोगिता में नारा लेखन में तान्या, पोस्टर मेकिंग में विकास, डाक्यूमेंट्री में आर्यन मेहता व प्रतिहार शर्मा, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में आर्यन मेहता ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कार्यशाला में हुई प्रशोत्तरी प्रतियोगिता में निखिल, कमलेन्द्र और नवीन की टीम ने प्रथम स्थान और अभिषेक अर्णव और नेहा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ लक्ष्मी वर्मा ने छात्रों से इस प्रकार के आयोजनों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वाहन किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनायी गयी डाक्यूमेंट्री और पावर पॉइंट प्रेसेंटेशन्स की सराहना की और छात्रों से अपने इतिहास के विषय में जानकारी रखने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इतिहास और भूगोल विधाग की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजीत सिंह ठाकुर, डॉ दिनेश कँवर, डॉ सुनील चौहान, डॉ रूबी कपूर, डॉ शालिनी चौहान इत्यादि भी उपस्थित थे।