शिमला के निजी स्कूल में कार्यरत कर्मी ने लगाया फंदा, मौत

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  राजधानी शिमला के तहत लक्कड़ बाजार के एक निजी स्कूल में कार्यरत कर्मी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान रोहित (25) पुत्र धनीराम गांव पाटली, किरतपुर जिला बिजनौर(उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है। रोहित हाल में भराड़ी में रह रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है।