आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रूट बोरर / ग्रब्स बहुत से बागवानों की सामान्य समस्या, कैसे पौधे को देख कर पता लगाएं की पौधे में रुट बोरर है या नहीं ?
1. जिन पौधों में रुट बोरर होगा वह पौधे धीरे – धीरे सूखते है पूरी तरह सूखने में यह कई साल ले लेते है।2. पौधे की टहनी सूखना शुरू होती है और शुरुआत एक – दो से होती है।
3. तने का फटना / क्रैक आना।
4. पौधे की एक साइड पूरी तरह सूखना।
5. पौधे में ग्रोथ रुक जाना /अवरुद्ध विकास।
6. पौधे का रंग गहरा हो जाता है।
7. पौधे की त्वचा पुरानी और झुर्रीदार और लचीली हो जाती है।
8. पौधे के तने खोदने पर जड़ें रूट बोरर द्वारा नष्ट की गई होती है। देखा गया है जिस साइड की टहनी सूख रही होती है उस दिशा में खोदने पर रुट बोरेर्स / ग्रब्स मिलेंगे।
इनसे निजात पाने के लिए हिमाचल फ्रूट्स आप को दो विकल्प देता है।
1. पहला विकल्प – उपयोग करने के लिए तैयार।
EMRALD DAKSHAN 500 ml + EMRALD AAYUSHI 500 ml 200 लीटर साफ पानी में घोले व् इसकी ड्रेंचिंग करें l
2. दूसरा विकल्प -BIO-DEFENCE।
BIO-DEFENCE (माइक्रोब्स का कॉन्सोर्टिया है ) इस में 9 प्रकार के सूक्ष्म जीव है जो की अलग अलग तरह से कीटों / बोर्रस पर काफी प्रभावी है।
इसे प्रयोग में लाने की क्रिया।
इसे 10 दिनों तक फरमेंट करने के बाद उपयोग करे। सूक्षम जीव सिर्फ 10 दिनों में कई अरबों में गुणा हो जाते है।
इसके लिए आप को चाहिए :-
1. 200 लीटर साफ़ पानी से भरा ड्रम।
2. बायो डिफेन्स का पैकेट।
तैयार करने की विधि
1. बायो डिफेन्स के पैकेट खोलने पर आप को 2 पैकेट्स मिलेंगे इन्हे 200 लीटर पानी में अछि तरह घोल दे।
2. हर दिन सिर्फ 1-2 मिनिट के लिए इस घोल को साफ़ डंडे से घुमाएं यह आप को कम से कम 8 दिनों से 10 दिनों तक करना होगा ।
“बायो कीटनाशक” कवक के बीजाणु जब कीट की त्वचा (छल्ली) के साथ संपर्क में आता है यह बीजाणु अंकुरित होते है त्वचा से होते हुए श्वास-रंध्र तक से उगना शुरू हो जाते है जिस कारण कीट पोषक तत्वों की कमी के कारण मर जाता है। इन प्रोडक्टस का मित्र कीटों अथवा मिट्टी पर कोई भी दुष प्रभाव नहीं है। ये पूरी तरह से वातावरण के लिए सुरक्षित व् आर्गेनिक सर्टिफाइड है।











