आदर्श हिमाचल ब्यूरो
अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदित उम्मीदवारों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी हो गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने दी।
भर्ती निदेशक कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने बताया की युवा www.joinindianarmy.nic.in वे बसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
भर्ती निदेशक कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने बताया की युवा www.joinindianarmy.nic.in वे
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला के जिम्मेदारी के इलाकों में 03 जगहों पर ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। शिमला में HP College of Education, JCB Public Senior Secondary School, New Shimla और सोलन में Green Hills Engineering College, Solan परीक्षा केंद्र होंगे।
कर्नल पुषि्ंवदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से 07 मई, 2024 तक बताए हुए केन्द्रों में आयोजित होगी।उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी होने पर अभ्यर्थी भर्ती कार्यालय शिमला में संपर्क कर सकते हैं।