आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। संसदीय क्षेत्र शिमला के प्रभारी व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा, पूर्व महापौर व पार्षद पूनम ग्रोवर, पूर्व उप महापौर व पार्षद राजीव कौड़ा और पार्षद अभय शर्मा ने शिमला में उनसे मुलाक़ात की। सभी स्थानीय नेताओं ने रोहित ठाकुर को विश्वास दिलाया कि वे आपसी मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।
रोहित ठाकुर ने सभी स्थानीय नेताओं से आपसी समन्वय के साथ कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में हर वार्ड में जन-जन तक प्रचार शुरू करने का आग्रह किया। सभी ने एक मत से रोहित ठाकुर को आश्वस्त किया कि वे नगर निगम सोलन में कांग्रेस पार्टी को बढ़त दिलवाने के लिए पूरी निष्ठा व एकजुटता के साथ कार्य करेंगे।