आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सुजानपुर विधानसभा के शिसवां व घलोट में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने डोर टू डोर प्रचार व नुक्कड़ सभा द्वारा प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस प्रत्याशीयों के पक्ष में वोट अपील की। राजीव राणा ने बीजेपी प्रत्याशी के झूठ का पलटवार करते हुये कहा कि बीजेपी प्रत्याशी उधार की भीड़ इकट्ठा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
राजीव राणा ने कहा कि जो नेता सुजानपुर की जनता से वोट लेकर धोखा दे सकता है, उससे सुजानपुर की जनता के विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकता, राजीव राणा ने कहा कि सुजानपुर में जब भारी आपदा आयी थी, तो यही भाजपा प्रत्याशी चंडीगढ़ छुप गये लेकिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं आपदा पीड़ितों के घर जाकर उनका दुःख दर्द समझा, और मुख्यमंत्री की संवेदनशील सोच ही है, जो टोंणी देवी को सिर्फ पंद्रह महीने की सरकार में कॉलेज मिला।
राणा ने कहा कि पूर्व विधायक को मंत्री बनने की लालसा थी, इसके चलते इन्होने सरकार गिराने का असफल प्रयास किया। सुजानपुर वीर भूमि है, और सुजानपुर की जनता इस बार धोखेबाज को माफ़ नहीं करेगी।