हिमाचल में 30 मई तक हीटवेव जारी रहने का अलर्ट जारी, 1 जून को मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार

0
5
मौसम अपडेट
मौसम अपडेट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई में क्षेत्रों में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 30 मई तक राज्य के कुई स्थानों पर हीटवेव जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।

 

बिलासपुर, ऊना और हमीरपुर लू चलने से लोगों का दिन के समय घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।  सोमवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। प्रदेश के सात स्थानों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, बरठीं और धौलाकुआं में अधिकतम पारा 40 डिग्री पार रहा।

माैसम विभाग के अनुसार राज्य में 30 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 30 मई से 3 जून तक बारिश हो सकती है। इस दाैरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। 1 जून को कुछ मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के आसार हैं।