आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) कसौली नारायण सिंह चौहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर वृद्धाश्रम, कुष्ठ रोग अस्पताल आते हैं, वहां पर सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोगियों को मतदान की सुविधा के लिए सोलन ज़िला के 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27(ए)-ढिल्लों सहायक मतदान केन्द्र लोहान्जी स्थित क्षेत्रीय कुष्ठ रोग अस्पताल में स्थापित करने के प्रस्ताव को भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस बारे में चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी सम्बन्धितों को सूचित कर दिया गया है।