Rudra Wellness Hubb की ओर से दलाश गांव  इस दिन लगाया जाएगा Health Awareness Camp

0
1
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। Rudra Wellness Hubb की ओर से आप सभी को सूचित करना चाहता हूँ कि * 30 मई शुक्रवार के दिन*, हमारे *ग्राम पंचायत दलाश गांव गोहाण   में *Health Awareness Camp* का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे आप सभी को समाज में बढ़ती हुई बिमारियों से आयुर्वेद के माध्यम से कैसे बचा जा सकता है, और स्वस्थ और खुशहाल जीवन कैसे जिया जा सकता है, इसके बारे में जानकारी दी जाए। इस HEALTH CAMP में  जो आयुर्वेद के जानकर (specialist) है।
Mr. Hem Raj, Rudra Wellness Hubb, Anni* के संस्थापक और इस स्वास्थ्य शिविर की आयोजक अमन शर्मा, नीलम भारती  उपस्थित होंगे और अपनी जानकारी साजा करेंगे। इस Health camp में आप *Electromagnetic scaning machine* द्वारा अपने full body checkup भी करा सकते है।
जिसकी फीस मात्र *100₹* होंगी।
आप सभी इस health session में जरूर आए और खुदको और समाज को रोगों से मुक्त बनाये।
इसय – सुबह 10.30बजे से 4 बजे।
स्थान – महिला मंडल भवन गोहाण  ।
कृपा लोगों को सूचित करें, और सभी लोग समय पर उपस्थित हो जाए।