लोकसभा इलेक्शन 2024: 2,51,964 वोटों से जीते डाॅ. राजीव भारद्वाज

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर भाजपा जीत का चौका लगाने में कामयाब रही। कद्दावर नेता आनंद शर्मा के जरिये भाजपा के विजय रथ को थामने की कोशिश में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी। नतीजे ने साफ कर दिया कि कांगड़ा-चंबा के मतदाताओं में मोदी नाम का अंडर करंट रहा।

 

स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी के मुद्दे को भी तवज्जो मिली। राष्ट्रीय राजनीति के चर्चित चेहरे आनंद शर्मा की कद्दावर छवि भी मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकी। कांग्रेस के 11 सीटिंग एमएलए की फौज भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी। डॉ. राजीव भारद्वाज की शानदार जीत को देखें तो इसके पीछे कई कारण रहे, जिन्होंने गुपचुप तरीके से मतदाताओं को प्रभावित किया। प्रधानमंत्री मोदी का नाम-काम और व्यक्तित्व इनमें सबसे आगे माना जा सकता है।

 

 

भाजपा ने पूरा चुनाव इसी को केंद्र में रखकर लड़ा। महीनों पहले से संगठन की सक्रियता और व्यापक पार्टी कैडर की ताकत ने जमीनी स्तर पर अपना काम किया। प्रचार में धरतीपुत्र और बाहरी का मुद्दा उठाकर भाजपा के साथ स्थानीय जनभावनाओं को जोड़ने में भी कामयाब रही। डॉ. भारद्वाज भले ही पहला चुनाव लड़े लेकिन, चुनाव लड़वाने का उन्हें खासा अनुभव है।