कृषि विभाग ने खरीफ फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि की जारी

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि । कृषि उप निदेशक कुल्लू ने बताया कि कृषि विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा खरीफ  सीजन 2024  – 2025 में फसलों के बीमा के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसके तहत मक्का तथा धान की फसल पर बीमा राशि 60000 रुपये प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 96 रुपये प्रति बीघा रहेगी, बीमा करवाने की  अंतिम तिथि 15 जुलाई  , 2024  है।

उन्होंने कहा कि टमाटर  फसल पर बीमा राशि 2 लाख प्रति हेक्टेयर तथा प्रीमियम राशि 800 रुपये प्रति बीघा है, बीमा करवाने की  अंतिम तिथि 14 जून , 2024  है। बंद गोभी तथा फूल गोभी  की फसल  पर  बीमा राशि 1.5 लाख प्रति हेक्टेयर तथा  प्रीमियम राशि 600 रुपये प्रति बीघा है, तथा बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जून ,2024 है। उन्होने कहा कि इच्छुक किसान फसलों के बीमा करने के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि मोबाइल नंबर- 70188-06168 एवं 86298-02474 पर संपर्क कर सकते हैं ।
उन्होंने  कुल्लू जिले के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि अपनी फसलों का बीमा उपरोक्त कम्पनी से अंतिम तिथि से पूर्व करवा लें । उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए खण्ड के विष्यवाद विशेषज्ञ, कृषि विकास अधिकारी एवं बीमा करवाने के लिए उपरोक्त लिखित कम्पनी से सम्पर्क कर सकते हैं।