आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 के.वी.दियार फीडर की मुरम्मत और रख-रखाव हेतु लाॅअर शाढा़बाई, कलहैली, छोटा भुईन, पिपलागे, बशोना, पियाशिनी-महासू, दियार कमांद बगीचा, भाटग्रां, रूआडु, जरड व आसपास के इलाकों में 21 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाघित रहेगी।