एफएमडी और एचएस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 30 जून को समाप्त होगा
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंडीगढ़। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि राज्य में 58.93 लाख से अधिक पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) और रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया (एचएस) के खिलाफ टीका लगाया गया है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को 30 जून से पहले संक्रामक रोगों के खिलाफ कुल पशुधन आबादी 65,47,407 (जिसमें 25,31,460 गायें और 40,15,947 भैंसें शामिल हैं) को टीका लगाने का निर्देश दिया।
पशुपालकों को इस मुहिम का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पशुओं को ऐसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पशुपालकों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है और सभी फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि एक भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे, क्योंकि इन बीमारियों से पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता के साथ-साथ उनकी कार्य क्षमता भी कम हो जाती है।
कैबिनेट मंत्री ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 90 प्रतिशत से अधिक पशुओं को एफएमडी से बचाया जा चुका है, जबकि 85.3 प्रतिशत पशुओं को एचएस के विरुद्ध टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि दोनों टीके राज्य के सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध हैं और कोई भी पशुपालक टीकाकरण के लिए अपने पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर सकता है। उन्होंने महत्वपूर्ण टीकाकरण अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे फील्ड स्टाफ को स्पष्ट रूप से कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।