ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. की द्वितीय स्तरीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न

आदर्श हिमाचल ब्यरो

Ads

 

 

नालागढ़ । 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दृष्टिगत सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. वेद पति मिश्र की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में स्थित एन.आई.सी. सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीनों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में द्वितीय स्तरीय रैंडमाइजेशन की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध बैलेट यूनिट (बीयू)-169, कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)-169 तथा वी.वी.पैट.-181 मशीनों को मतदान केन्द्रों को आबंटित करने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ रैंडमाइजेशन सम्पन्न की गई।

 

 

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. अतिरिक्त संख्या में रखी जानी अनिवार्य हैं ताकि मतदान के दौरान इनमें कोई खराबी आने पर तुरंत दूसरी ई.वी.एम. से बदली जा सके। 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 121 मतदान केन्द्रों के लिए 169 बीयू, 169 सीयू तथा 181 वी.वी.पैट उपलब्ध हैं। इस अवसर पर ज़िला के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. के रैंडमाइजेशन की एक-एक सत्यापित प्रति भी उपलब्ध करवाई गई।
द्वितीय स्तरीय रैंडमाईजेशन में अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शिवदत्त ठाकुर व संधीरा सीनू सिंह, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा उपस्थित थे।