युवा कांग्रेस ने प्रदेश में ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक की कार्यकारिणी को भंग कर चुनावी प्रक्रिया शुरू

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
  शिमला, अगस्त 2024, युवा कांग्रेस ने प्रदेश में ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक की   कार्यकारिणी को भंग कर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते अब युवा कांग्रेस का नया ढांचा तैयार होगा। इस बात की जानकारी शिमला में पत्रकार वार्ता को युवा कांग्रेस के शिमला जोन के प्रभारी राम आश्रय चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की सारी कार्यकारिणी पूरी तरह से भंग कर दी है और अब नई कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश सहित 6 स्तर की कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जा रहा है जिसमें अध्यक्ष और महासचिव के लिए यह चुनावी पैट्रन अपनाया जा रहा है। इसके लिए 5 अगस्त से नोमिनेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है जो 14 अगस्त तक चलेगी और उसके नामांकन की छानबीन कर के 20 अगस्त तक सभी स्तर के उम्मीदवारों की सूची जारी हो जायेगी, इसके बाद सदस्यता व मतदान अभियान शुरू किया जायेगा।
इस प्रक्रिया में 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सदस्य बनाया जाएगा और ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर की कार्यकारिणी के लिए एक सदस्य सभी 6 स्तरों के लिए मतदान कर सकेगा।
ब्लॉक स्तर पर 17, विधानसभा स्तर पर 27, जिला स्तर पर 31 और प्रदेश स्तर पर 61 युवाओं की कमेटी बनेगी
राम आश्रय चौहान ने बताया कि इस बार इन चुनावों के लिए With IYC एप का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पारदर्शिता के साथ चुनाव होंगे।
उन्होंने ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार AI या किसी अन्य एजेंसी का इस्तेमाल करते हुआ पाया गया तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी।
इस मौके पर उनके साथ बलदेव सींटियांन, रौनी नेगी व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Ads