नर्सिंग कॉलेज-शुराला ने स्वास्थ्य संगठन दिवस समारोह का आयोजन किया ।

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला  नर्सिंग कॉलेज-शुराला ने नर्सिंग छात्राओं के लिए  अप्रैल 2025 को विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस समारोह का आयोजन किऔया। डब्ल्यूएचओ दिवस 2025 का थीम है “स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य। डॉ. आकृति – चिकित्सा अधिकारी – डीडीयू शिमला,  संजना डफरिक – स्वास्थ्य शिक्षिका,  मीना शर्मा – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग डीडीयू शिमला से स्वास्थ्य शिक्षिका, ने हमारे सम्मानित अतिथि के रूप में प्रिंसिपल एसएनसी- डॉ कृष्णा चौहान, शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ और नर्सिंग छात्रों के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत एसएनसी के प्रिंसिपल और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग डीडीयू शिमला के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। डॉ. आकृति – चिकित्सा अधिकारी और डॉ. कृष्णा चौहान – प्रिंसिपल शिमला नर्सिंग कॉलेज ने मातृ स्वास्थ्य और नवजात देखभाल के महत्व पर भाषण दिया। डब्ल्यूएचओ दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया- भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता और नाटक प्रतियोगिता में छात्राओ ने उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। परिणाम नीचे दिए गए हैं –

पोस्टर मेकिंग – प्रथम पुरस्कार –  महक (विवेकानंद हाउस), द्वितीय पुरस्कार – सुश्री सोनाली (कलाम हाउस) ,
भाषण – प्रथम पुरस्कार –  शिवानी (कलाम हाउस) ,द्वितीय पुरस्कार –  ट्विश नेगी (कलाम हाउस)
अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।