उत्कृष्ट महाविधालय  संजौली  में Campus Palcement Drive का आयोजन

आदर्श हिमाचल ब्युरों
शिमला।  उत्कृष्ट महाविधालय  संजौली  में Campus Palcement Drive का आयोजन B.Voc Department ने किया ! इस अवसर पर  उत्कृष्ट
महाविधालय के प्रधानाचार्या Prof. भारती भागडा, बी. Voc के नोडल ऑफिसर  Prof. दीपक  कपरेट, ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं!
इस के अतरिक्त बहुराष्ट्रीय कंपनी Centum Workskills के Divisional Manager शिव कुमार, State Coordinator  सुमित शर्मा व B.Voc के समस्त प्रशिक्षको ने placement Drive के आयोजन में मह्त्वपूर्ण भूमिका अदा की!
इस आयोजन में दो  महाविद्यालय सीमा और  महाविद्यालय रामपुर के छात्रों ने भी भाग लिया!
बेस्ट सेलर की ओर से Vinod kumar-Director
Aniket khullar-Manager HR
Priyanka sharma-head HR ने सभी छात्रों की योग्यता को परखा , इस आयोजन में कुल ४० विद्यार्थियों ने भाग लिया ।नौकरी के लिए चयनित किये गए विद्यार्थियों का परिणाम कंपनी द्वारा  १५ तारीक को साझा किया जाएगा ।
image0.jpeg
कृपया धरती को बचायें. अति आवश्यक होने पर ही प्रिंट करें”
निवेदनः कागज़ बचाएँ, पेड़ बचाएँ.  जब तक आवश्यक न हो इस दस्तावेज़ का प्रिंट न लें।

Ads