छोटा शिमला थाने के बाहर वकीलों का प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ जमकर लगाए नारे

0
6

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पुलिस कर्मी द्वारा एक एडवोकेट की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने सोमवार को पुलिस थाना छोटा शिमला का घेराव किया। साथ ही नारेबाजी करते चक्का जाम किया। पुलिस कर्मी द्वारा एक एडवोकेट की पिटाई के विरोध में सोमवार को सैकड़ों वकीलों ने पुलिस थाना छोटा शिमला का घेराव किया। एडवोकेट की पिटाई के मामले में मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस थाना छोटा शिमला के घेराव के दौरान वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्दी की आड़ में पुलिस वाले कानून को अपने हाथों में ले रहे हैं, इसे सहन नहीं किया जाएगा। वकीलों ने एसपी शिमला सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग रखी।

 

गौर हो कि बीते सप्ताह शिमला के नवबहार चौक पर पुलिस के एक कॉस्टेबल और एडवोकेट के बीच बहस हो गई थी। पुलिस जवान ने एडवोकेट को कालर से पकड़ा और उसे दो से तीन थप्पड़ भी मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ।

 

 

पुलिस थाना छोटा शिमला में करीब दो घंटे तक अधिवक्ताओं ने धरना दिया और एसपी के आश्वासन पर वकीलों ने धरना समाप्त किया। एसपी संजीव गांधी ने वकीलों के धरने को संबोधित करते हुए कहा, पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया है। अब एएसपी लेवल का अधिकारी मामले की विभागीय जांच करेगा। वकीलों ने पुलिस थाना छोटा शिमला के घेराव के दौरान वहां से जा रहे कुछ बाइक सवार लोगों को भी जाने से रोक दिया।