शिक्षामंत्री ने एक दिवसीय दौरे के दौरान किया क्षतिग्रस्त बस स्टेडं निरीक्षण ।

0
19

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला ।  शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर  ने कोटखाई तहसील के एक दिवसीय प्रवास के दौरान भारी आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त “बस स्टैंट कोटखाई” के स्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को रु 1 करोड़ 43 लाख की लागत से चल रहे पुनर्स्थापन ( Restoration ) कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

शिक्षा मंत्री श रोहित ठाकुर  ने विकास भवन कोटखाई में कोटखाई की विभिन्न पंचायतों से आई जनता की समस्याओं को सुना व चरणबद्ध तरीके से समाधान का आश्वसन दिया। इस दौरान शिक्षा मंत्री  रोहित ठाकुर जी ने सरस्वती विद्या मंदिर कोटखाई के छात्र एवं छात्राओं से सवांद किया।

 

 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल-नावर-कोटखाई के अध्यक्ष  मोतीलाल लाल डेरटा , एसडीएम कोटखाई, अधिशासी अभियंता, कोटखाई, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।