आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला।( ठियोग )पी एम् श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग में अग्निशमन विभाग ठियोग की टीम द्वारा 26 जून -2025 को एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ को आग लगने की स्थिति में सतर्कता, सुरक्षा उपायों और प्राथमिक बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना था।इस अवसर का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य रोशन लाल द्वारा किया गया, जिन्होंने अग्निशमन टीम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों में सही प्रतिक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

अग्निशमन अधिकारी बलबीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न प्रकार की आग, उनके कारण, और उनसे निपटने के उपायों की जानकारी दी। इसके साथ ही आग बुझाने वाले यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) के सही उपयोग का प्रदर्शन भी किया गया। विद्यालय प्रांगण में नकली आग लगाकर उसे बुझाने का लाइव डेमो भी किया गया, जिसे छात्रों ने बहुत रुचि से देखा। इसके आलावा, अग्निशमन विभाग से सोहन लाल शर्मा (सेवानिवृत एफ० ओ०) तथा विनोद कुमार, अग्निशामक भी उपस्तिथ रहे |
कक्षा 10वीं, 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों ने सत्र में भाग लिया और आग से बचाव संबंधी प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। सत्र के अंत में प्राचार्य महोदय ने अग्निशमन दल को स्मृति चिन्ह दिया एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सभी के लिए बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा।इस कार्यक्रम ने सभी छात्रों और शिक्षकों को आपात स्थिति में सही निर्णय लेने और सुरक्षित रहने की प्रेरणा दी।