आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । इन्टरेगेटड मैडीकल एशोसियेशन (आईएमए) आयुस के राज्याध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार ने स्वास्थ्य निदेशक के पद पर प्रदेश सरकार द्वारा एक आईएएस अधिकारी की नियुक्ति करने पर हैरानगी प्रकट करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध मे वह प्रदेश के मुख्य मन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह से संगठन की तरफ से आग्रह करेंगे कि पूर्व की तरह इस पद पर चिकित्सा अधिकारी कैडर से बरिष्ठ व्यक्ति की ही नियुक्ति की जाऐ और अन्य तकनीकी विभागों मे भी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों मे वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर विभागाध्यक्ष नियुक्त किए जाए इससे विभाग के अन्दर कार्य कुशलता ओर बेहतर होकर सामने आऐगी
प्रदेश सरकार के कार्य क्रम भी निर्धारित अवधि के अंदर लागू हो पाएंगे जिससे आम जनमानस भी लाभान्वित होंगे । उन्होंने कहा केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए ही आईएएस अधिकारियों की सेवाएं ली जानी उचित है जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, आयुष, तकनीकी शिक्षा, कृषि, उद्यान इत्यादि तकनीकी विभागों मे सम्बंधित विभाग के अधिकारी बेहतर सेवा देने मे समर्थ है क्योंकि लम्बे समय तक कार्य करने के अनुभव के कारण वे जमीनी स्तर से विभाग की सेवाओ व त्रुटियों के बारे मे अवगत होते है।
डॉक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि बेहतर शिक्षा व प्रशिक्षण होने के कारण अब समय आ गया है कि आईएएस अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी अधिकारियों को भी प्रदेश सरकार के सम्बंधित विभाग मे सचिव पद पर पदोन्नति दी जानी चाहिए जिससे सरकार को दोनो संवर्ग की सेवाओं को भी आंकलन करने का अवसर मिलेगा।