जिला प्रशासन हर आपदा से निपटने के लिए तैयार – अनुपम कश्यप

0
30

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि मानसून में लगातार भारी बारिश से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर काफी नुकसान हुआ है और जिला शिमला भी इसका असर देखने को मिला है लेकिन जिला प्रशासन हर आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग और तैयार है।

 

उपायुक्त आज यहाँ जिला के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा, जिसके लिए सभी विभाग निरंतर स्थिति का जायजा लेते रहें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत आवश्यक कार्यवाई करें। उन्होंने कहा कि जिला शिमला में मानसून की बारिश से फिलहाल कोई बड़ी घटना नहीं घटी है पर हम सभी को सजग रहने की जरुरत है।

 

 

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस की टीम 24×7 रहेंगी तैयार

उपायुक्त ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, होमगार्ड और पुलिस विभाग को अपनी त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैयार रखने के निर्देश दिए हैं ताकि आपदा आने पर यह टीम सम्बंधित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तुरंत प्रारंभ कर सके। यह टीम जिला में विभिन्न स्थानों पर 24×7 तैयार रहेंगी जिसमें एक टीम शिमला शहर की लिफ्ट के पास, दूसरी मॉल पर स्थित पुलिस सहायता कक्ष के पास, तीसरी सुन्नी में, चौथी पराला में और पांचवी रामपुर में तैनात रहेगी। उन्होंने सभी को उपलब्ध संसाधनों की समय रहते जाँच करने के भी निर्देश दिए ताकि जरुरत पड़ने पर कोई समस्या न आये।

lसभी स्कूल अपने भवन की करें जांच

उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी स्कूल फ़िलहाल खुले रहेंगे। अगर किसी क्षेत्र में कोई आपदा या अन्य समस्या आती है तो सम्बंधित उपमंडल दण्डाधिकारी स्कूल बंद करने के लिए आदेश जारी करेंगे। उन्होंने सभी स्कूलों को अपने भवन की जांच करने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी स्कूल के भवन को खतरा है तो ही स्कूल बंद करने से संबंध में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आपदा की स्थिति में स्कूल बंद किए जाते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से पढाई जारी रहेगी, जिसके लिए सभी स्कूल अपने ऑनलाइन तंत्र को तैयार रखें।

आपदा मित्र और युवा स्वयं सेवियों की ली जाएगी मदद

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला में लगभग 200 आपदा मित्र तैयार किए गए हैं, जिन्हे हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में उपलब्ध आपदा मित्रों की सहायता आपदा से निपटने के लिए ली जाएगी। इसके अतिरिक्त, युवा स्वयं सेवियों से भी आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में सहायता ली जाएगी।

जिला में खुदाई और कटाई कार्य पर रहेगा प्रतिबंध

अनुपम कश्यप ने कहा कि मानसून के दौरान पूरे जिला में खुदाई, उत्खनन और कटाई कार्य पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि बारिश से भूस्खलन न हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी कटाई वाले स्थानों को तरपाल से ढकने के भी निर्देश दिए ताकि कोई भूस्खलन न हो और किसी भी सरकारी और निजी भूमि को नुकसान हो।

एसडीएम अस्थाई पुनर्वास योजना करें तैयार

उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल दंडाधिकारी अपने क्षेत्र में अस्थाई पुनर्वास की योजना भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान लोगों का दूसरी जगह अस्थाई पुनर्वास करवाना पड़ता है, जिसके लिए अभी से उपयुक्त जगह का चयन किया जाना चाहिए जहाँ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि जरुरत पड़ने पर प्रभावित लोगों को वहां आश्रय प्रदान किया जा सके।

खाद्यान्न की उपलब्धता करें सुनिश्चित

उपायुक्त ने जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले को निर्देश दिए की आपदा की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें और जरुरत पड़ने पर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

हर क्षेत्र में डॉक्टर की टीम रहे तैनात

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हर क्षेत्र में 2-3 डॉक्टर की टीम तैनात रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए जोकि निजी एम्बुलेंस और शव वाहन चालकों से सीधे संपर्क में रहे।

अफवाहों पर न करें विश्वास, आधिकारिक फेसबुक पेज से लें जानकारी

उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रही हर खबर पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए केवल डीसी शिमला, शिमला पुलिस, डीपीआरओ शिमला और डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी शिमला के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाएं।

यह रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा सहित, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।