आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के चेयरमैन राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि और हिमाचल स्टेट कमिश्नर धनेंद्र वशिष्ठ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ने शिरकत की। प्रशांत गुप्ता स्टेट संयुक्त कमिश्नर और सचिव शिवांश शुक्ला ने बतौर विशिष्ट अतिथि और स्काउट समन्वयक सीमा दलाल, रूबी और गौरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ हरीश शर्मा ने आए हुए सभी स्काउट्स पदाधिकारियों टोपी पहना और शॉल पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के चेयरमैन राजेश कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड सिर्फ संगठन नहीं बल्कि वह विचार है जिससे विद्यार्थियों में स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने की भावना का प्रसार होता है। उन्होंने कहा कि स्काउट-गाइड से युवा पीढ़ी को जो संस्कार मिलते हैं, उनसे व्यक्ति जीवन में निरंतर आगे की ओर बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अगर नई पीढ़ी को बचपन से ही अच्छे संस्कारों की शिक्षा मिलती है तो उससे विद्यार्थीयों का ही सर्वांगीण विकास नहीं होता बल्कि इससे राष्ट्र और समाज भी सुदृढ़ होता है। हिमाचल स्टेट कमिश्नर धनेंद्र वशिष्ठ स्वामी ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को वह प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है, जिससे वे कठिन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार होते हैं।
इस अवसर मंच संचालन करते हुए स्काउट्स समन्यवक रूबी ने बच्चों को स्काउटिंग के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल के बच्चो ने पूरी लगन के साथ स्काउटिंग के बारे में जाना और भविष्य में स्काउटिंग गतिविधियों से जुड़ने की रुचि दिखाई।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ हरीश शर्मा, कमलेश,किरण,सुनीता,प्रोमिला, रजना,कंचन,निर्मला,हर्षाली,मोहित शर्मा,नवनीत,पूनम,उपासना के अलावा स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।