आदर्श हिमाचल ब्यूरों ।
शिमला । सेंट थॉमस विद्यालय में जुलाई 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दो दिवसीय अंग्रेजी भाषा सेकेंडरी लेवल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को अंग्रेजी भाषा व व्याकरण को सरल करके छात्रों को सिखाने के तरीके को समझाया गया साथ ही आज के इस युग में तकनीक के साथ जुड़ कर अंग्रजी भाषा व व्याकरण का इस्तेमाल किस तरह से करना है उसे भी सिखाया गया। बच्चो को गुणात्मक शिक्षा देना भी इस कार्यशाला का उद्देश्य था।
इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता व संसाधन व्यक्ति के तौर पर रवि शर्मा वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, और श्रीमती ज्योत्सना टीजीटी एसएसटी , गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन चंडीगढ़ ने शिरकत कि और इस दो दिवसीय कार्यशाला का संचालन किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चर्कवर्ती व उप-प्रधानाचार्या शैरन नंदा ने सभी उपस्थित संसाधन व्यक्ति/रिसोर्स पर्सन और प्रतिभागियों का स्वागत किया और साथ ही दीप प्रज्जवल्लन कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण उपसस्तिथ प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया और विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा आये हुए रिसोर्स पर्सनस को समान्नित किया गया।
इस कार्यशाला में सेंट थॉमस विद्यालय के अलावा आसपास के क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों व चंडीगढ़ , हरियाणा से आए शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। कार्यशाला में क्षेत्र भर के विभिन्न स्कूलों के 49 शिक्षकों ने भाग लिया।
इससे पूर्व विद्यालय में 05 जुलाई को एनवायर्नमेंटल स्टडीज की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी हुआ था जिसका संचालन मुख्य वक्ता व संसाधन व्यक्ति के तौर पर श्री विकास वर्मा और करण सूद ने किया था , इस कार्यशाला में 59 शिक्षकों ने भाग लिया।
अंत में सेंट थॉमस विद्यालय की एसटीएन्सी अंशुल शर्मा ने मुख्य वक्ता व संसाधन व्यक्ति के तौर पर मुख्य वक्ता रवि शर्मा वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापक आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, और ज्योत्सना टीजीटी एसएसटी , गवर्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन चंडीगढ़ व अन्य विद्यालयों से आये शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने सम्पूर्ण कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।