आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज ने प्राचार्य श्री रूबेन जॉन के मार्गदर्शन में छात्रों के करियर निर्माण के लिए ग्लोबल करियर काउंसलिंग फेयर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 20 से अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें फ्लेम यूनिवर्सिटी, क्रेया यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, मरांगोनी, अशोका, लेस रोचेस, ग्लियोन यूनिवर्सिटी, शिव नाडार यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, थापर यूनिवर्सिटी सहित अन्य शामिल रहे।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना तथा विश्वविद्यालयों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी स्थापित कर परिणामोन्मुखी सहयोग सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने छात्रों को उच्च शिक्षा, करियर के वैश्विक अवसरों और छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्राचार्य श्री रूबेन जॉन ने कहा, “हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है, जिसमें वैश्विक शैक्षणिक संस्थानों के साथ ठोस और परिणाममूलक साझेदारी अहम भूमिका निभाएगी। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर सहयोग की शुरुआत है।
छात्रों ने इस सत्र में विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष बातचीत कर अपने करियर संबंधी शंकाओं का समाधान पाया और उच्च शिक्षा की संभावनाओं को विस्तार से समझा। ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज, छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी एवं जागरूक नागरिक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।