बादल फटने से काशंग नैहर ध्वस्त, थम गई पांच गांव की सिंचाई व्यवस्था 

0
14
Screenshot
आदर्श हिमाचल ब्यूरों

रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के पंगी और रारंग सीमा पर काशंग में बादल फटन से भारी नुकसान हुआ है। यह घटना वीरवार देर रात को घटी, जिस कारण काशंग नैहर ध्वस्त हो गया और पांच गांव की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। थोपन, स्वादेन, रारंग, खादरा और आकपा गांव के किसानों की फसलों के लिए जीवन रेखा कहे जाने वाला काशंग नैहर के टूटने की सूचना मिलते ही कृषि विकास संघ रारंग की एक टीम शुक्रवार को घटणा स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

उसके पश्चात संघ के प्रतिनिधियों ने राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को अवगत करवाया। मंत्री ने नुकसान का आकलन कर नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया। कृषि विकास संघ रारंग के अध्यक्ष नवरतन नेगी और महासचिव रिंगचेन बिष्ट ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि काशंग नैहर को पुनर्स्थापित किया जाए। ताकि पांच गांव के किसान एवं बागवानों को सिंचाई की सुविधा मिल सके। गौरतलब है कि काशंग-जंगी सिंचाई नैहर पहला चरण 26 किलोमीटर तक है।