आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने उत्तर ज़ोन सीआईएससीई बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025, ट्रिनिटी स्कूल, होशियारपुर, पंजाब में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।
अंडर-19 बॉयज़ टीम ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुरदासपुर को तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। टीम ने पहले क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ को 47–23 से पराजित किया और सेमीफाइनल में दिल्ली एनसीआर के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला।
अंडर-17 बॉयज़ टीम ने भी बेहतरीन जज़्बा दिखाया। 11 टीमों के बीच खेलते हुए उन्होंने क्वार्टर फाइनल में होशियारपुर को हराया, जबकि सेमीफाइनल में लुधियाना से मात्र 39–38 के अंतर से हार का सामना किया।
विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी – अर्हन शाह, सुषांत मुख्कर और समर्थ ठाकुर (स्टैंडबाई) – का चयन राष्ट्रीय सीआईएससीई बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। इस सफलता का श्रेय विद्यालय के हेड कोच नवनीत ठाकुर के मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत को जाता है।
विद्यालय के प्रिंसिपल रूबेन जॉन ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “हमारे छात्रों ने साबित किया है कि ऑकलैंड हाउस में उत्कृष्टता केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि खेलों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उतनी ही मजबूत है।
यह उपलब्धि ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ की उस परंपरा को और सशक्त करती है, जिसमें छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की तैयारी की जाती है।