आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी: बालीचौकी उपमंडल के तहत शारश गांव की ओर जाने वाले रास्ते में बरसात के कारण आई दरारों से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम के नेतृत्व में तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम ने गत दिवस प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और बालीचौकी बाजार में जीरो चौक में प्रभावित तीन भवनों का निरीक्षण किया, जिनमें हल्की दरारें पाई गईं। वीर सिंह, बलीराम और मोहर सिंह के इन भवनों में 16 दुकानों के शटर किराए पर दिए गए थे और 16 किराएदार भी रहते थे। मोहर सिंह स्वयं भी परिवार सहित अपने मकान में रहते थे।
उन्होंने बताया कि वीरवार को प्रशासन की टीम ने तीन अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया जिनमें दरारें पाई गईं। इन भवनों में कुल 17 दुकानें किराए पर चल रही थीं व दो मकान मालिक स्वयं परिवार सहित इनमें रह रहे थे।
एसडीएम बालीचौकी देवीराम ने बताया कि असुरक्षित हो चुके इन 6 भवनों, जिनमें 33 दुकानें व 16 किराएदार तथा तीन मकान मालिकों के परिवारों को सामान सहित एहतियातन खाली करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को अंतरिम राहत, राशन किट और तिरपाल इत्यादि प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त राहत प्रकरण भी नियमानुसार तैयार किए जा रहे हैं।