आदर्श हिमाचल ब्यूरों
मंडी| मंडी शहरवासियों के लिए राहत की खबर है, लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते बाधित हुई पेयजल आपूर्ति अब बहाल कर दी गई है। स्कोर रोड पर आरडी इंडस्ट्री के समीप भूमि धंसने से उहल नदी से जुड़ी मुख्य पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते शहर के कई वार्डों में जल संकट गहरा गया था। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्धस्तर पर चलाए गए मरम्मत कार्य के बाद जलापूर्ति को दोबारा सुचारू कर दिया गया है।
विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बतया कि पाइपलाइन को वेल्डिंग कर सफलतापूर्वक जोड़ा गया है और अब नियमित आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि अनुकूल मौसम ने कार्य को तेजी से पूरा करने में मदद की,और बाड़ी और बिजनी क्षेत्रों में भी टूटी पाइपलाइन की मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है और आज शाम तक इन इलाकों में भी जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही, पड्डल पंप हाउस से भी लगातार जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस कार्य के शहरवासियों ने विभाग की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी रखी जाएगी।