चंबा शहर और भरमौर उपमंडल , जिला चंबा में 7 दिनों के लिए इंट्रा-सर्किल रोमिंग सुविधा सक्रिय

0
22

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश लाइसेंस सेवा क्षेत्र (HP LSA), दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि जिला चंबा के चंबा शहर और भरमौर उपमंडल में इंट्रा-सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा को 7 दिनों के लिए, यानी 1 सितम्बर 2025 तक के लिए सक्रिय कर दिया गया है। यह निर्णय हाल ही में क्षेत्र में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के कारण मोबाइल सेवाओं में उत्पन्न व्यवधान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में निर्बाध संचार व्यवस्था बनी रह सके।

क्या है ICR सुविधा?
ICR के तहत मोबाइल उपभोक्ता अपने डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर मैन्युअली किसी भी उपलब्ध मोबाइल नेटवर्क का चयन कर सकते हैं, भले ही वह उनके मूल सेवा प्रदाता का नेटवर्क न हो। यानी यदि उपभोक्ता का नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, तो वह किसी अन्य ऑपरेटर के नेटवर्क से जुड़कर कॉल, मैसेज और डेटा सेवाओं का लाभ उठा सकता है और बशर्ते उस नेटवर्क की उस क्षेत्र में कवरेज उपलब्ध हो।

आपातकालीन स्थिति में त्वरित राहत
दूरसंचार विभाग ने स्पष्ट किया कि यह सुविधा एक अस्थायी राहत व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय स्थानीय निवासियों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों को संचार में सहायता प्रदान करना है। इस निर्णय से प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे वे आवश्यक जानकारी, आपात सेवाएं और अपने परिजनों से संपर्क बनाए रख सकेंगे।