घरेलू पर्यटन व्यय और पारिवारिक यात्रा सर्वेक्षण पर शिमला में दो दिवसीय क्षेत्रीय रिव्यू प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
13

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा एनएसएस 80वें दौर के अंतर्गत “घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (DTES)” एवं “राष्ट्रीय पारिवारिक यात्रा सर्वेक्षण (NHTS)” पर आधारित दो दिवसीय क्षेत्रीय रिव्यू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 25 व 26 अगस्त को किया गया। इस शिविर का उद्घाटन अजय कुमार कुमावत, उप निदेशक, एनएसओ (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), हिमाचल प्रदेश ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने इन सर्वेक्षणों के माध्यम से एकत्र किए जा रहे आंकड़ों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

इस अवसर पर अमित कुमार, सहायक निदेशक (उप-क्षेत्रीय कार्यालय, मंडी) एवं दिवान चंद ठाकुर, सहायक निदेशक (क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला) ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सर्वेक्षण के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला और शिविर का उद्देश्य क्षेत्रीय सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना, CAPI सॉफ़्टवेयर के माध्यम से डेटा संग्रहण की विधियों पर चर्चा करना, तथा सर्वेक्षण के दौरान आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों का समाधान करना था।

इन दोनों सर्वेक्षणों का उद्देश्य:

DTES: देश में लोगों द्वारा पर्यटन पर किए जाने वाले खर्च और यात्रा से जुड़ी विशेषताओं (जैसे रात भर की यात्राएं, आगंतुकों की प्रोफाइल) की जानकारी एकत्र करना है। यह डेटा टूरिज्म सैटेलाइट अकाउंट (TSA) की तैयारी में सहायक होगा।

NHTS: परिवारों के यात्रा व्यवहार, उपयोग किए जाने वाले परिवहन के साधन, यात्रा उद्देश्यों व पुनरावृत्ति जैसी जानकारियां एकत्र करने हेतु एक महत्वपूर्ण साधन है।

इस प्रशिक्षण में शिमला, हमीरपुर, मंडी और धर्मशाला के क्षेत्रीय एवं उप-क्षेत्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ व कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी तथा सर्वे प्रगणक शामिल हुए और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने प्रदेशवासियों से सटीक और सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि इस सर्वेक्षण में सहभागिता के माध्यम से वे राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।