मुख्य सचिव ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने गुरुवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिलों के उपायुक्त तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में हाल ही में हुई भारी वर्षा और बाढ़ के चलते व्यापक भू-स्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, ताकि सामान्य जीवन शीघ्र बहाल किया जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मणिमहेश यात्रा के दौरान फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बाढ़ प्रभावित जिलों के उपायुक्तों से वर्चुअल माध्यम से सीधे संवाद कर जमीनी हालात की जानकारी ली और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सड़क, बिजली, पेयजल और संचार सुविधाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं और इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत, लोक निर्माण सचिव अभिषेक जैन, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन डी.सी. राणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।