सन्जौली कॉलेज में भारत की अर्थव्यवस्था पर छात्राओं ने प्रस्तुति दी

0
11

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| दिनांक 28 अगस्त, 2025 को उत्कृष्ट शिक्षा केन्द्र राजकीय महाविद्यालय सन्जौली के राजनीति विज्ञान विभाग और फ्री थिंकर क्लब के संयुक्त तत्वावधान से “भारत: चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था” विषय पर एक प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं कृष (बी.ए. तृतीय), अलीना (बी.ए. द्वितीय), शिवांगी (बी.ए. प्रथम), यामिनी (बी.ए. प्रथम), रूपाली (बी.ए. प्रथम), ऋताशा (बी.ए. द्वितीय) और दिव्यांश (बी.ए. द्वितीय) ने भारतीय अर्थव्यवस्था की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रमुख आर्थिक अवधारणाओं, तीव्र विकास के लाभों, भारत और जापान की अर्थव्यवस्थाओं के तुलनात्मक विश्लेषण, चुनौतियों तथा आगामी दिशा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की शोभा महाविद्यालय की प्राचार्या डा. भारती भागड़ा (मुख्य अतिथि) की उपस्थिति से बढ़ी और साथ ही विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डा. दीपक कपरेट, डा. शिवानी खत्री, डा. अनुपमा चौधरी, डा. मोना शर्मा, डा. कृति ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे। डा. मोना शर्मा ने विद्यार्थियों को अपने प्रेरणादायक शब्दों से सम्बोधित किया। प्राचार्या महोदया ने विद्यार्थियों के प्रयासों पर गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. पूनम चंदेल के बहुमूल्य योगदान की भी सराहना की है।