आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला| प्रदेश में भारी बारिश के चलते धर्मशाला क्षेत्र के कालापुल, धर्मकोट और मैकलोडगंज में हुए नुकसान का जायजा लेने कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि राहत एवं बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, तथा सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कार्यों को तत्परता और जिम्मेदारी से पूरा करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस दौरान उपायुक्त बैरवा ने बताया कि अब तक जिले में कुल 63 संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि लगभग 153 छोटी-बड़ी पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इन योजनाओं की मरम्मत कार्य तेजी से प्रगति पर है, और लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग की टीमें रात-दिन बहाली कार्यों में जुटी हैं। इंदौरा उपमंडल में बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को एहतियातन खाली कराया गया है और प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी क्षेत्र में तैनात हैं ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि पौंग डैम के जलस्तर की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और इसके लिए प्रशासन बीबीएमबी प्रबंधन के साथ सीधे संपर्क में है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूर्व तैयारी पूरी रखी गई है,और राहत व पुनर्वास कार्यों की प्रगति की त्वरित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए उपमंडलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि सभी स्तरों पर कार्य समन्वयित ढंग से हो सके। इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला के कमिश्नर जफर इकबाल, डीएफओ राहुल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।