हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला| हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र, धर्मशाला में आज रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र निदेशक प्रो. डॉ. कुलदीप अत्री ने कहा कि रेबीज एक घातक लेकिन पूरी तरह रोका जा सकने वाला रोग है, जिसके प्रति समाज में व्यापक जागरूकता जरूरी है। उन्होंने छात्रों, संकाय सदस्यों और स्थानीय जनता से टीकाकरण तथा सतर्कता के माध्यम से इस बीमारी के उन्मूलन में सहयोग करने का आह्वान किया है।

इस दौरान विधि अध्ययन विभाग के प्राचार्य डॉ. डी.पी. वर्मा ने कहा कि मानव और पशु के बीच सह-अस्तित्व की भावना को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने कानूनी दृष्टिकोण से लोगों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया और छात्रों से कहा कि वे इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों को समाज तक पहुंचाने में आगे आएं। इस कार्यक्रम में निदेशक प्रतीभा, सोशल मीडिया एडवाइजर श्वेता, साहिल, कम्युनिटी एंगेजमेंट मैनेजर हिमानी नेगी एवं धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू टीम ने भी सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और संकाय सदस्यों ने रेबीज उन्मूलन तथा पशु कल्याण के लिए सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।