ऊना में नशा नियंत्रण को लेकर एनकॉर्ड समिति की बैठक

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना| नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनकॉर्ड) की बैठक उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव, उपमंडलाधिकारी, शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने नशा रोकथाम के लिए मांग और आपूर्ति दोनों पक्षों पर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों का माह में कम से कम दो बार निरीक्षण कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को युवाओं में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने व नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही दवा विक्रेताओं के स्टॉक की सख्ती से जांच कर अवैध बिक्री रोकने का आदेश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ नशा मुक्त ऊना बनाने में जुटी है और इस दिशा में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।