प्रतिभा सिंह ने भारी बारिश और बादल फटने से नुकसान पर केंद्र से आर्थिक सहायता की मांग की

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हो रहे जान-माल के नुकसान को गंभीर बताते हुए लोगों से झूठी अफवाहों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपुष्ट सूचना पर विश्वास न करें और केवल सरकारी व अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी को ही सही मानें।

इस दौरान प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए बयानबाजी करती हैं, जबकि क्षेत्र की जनसमस्याओं और प्रशासन से उनका कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि सांसद 2200 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि मंडी से लेकर कुल्लू-मनाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है। हिमाचल प्रदेश में जारी वर्षा जनित तबाही के बीच प्रतिभा सिंह ने सभी नेताओं से राजनीति से ऊपर उठकर आपदा प्रभावित लोगों की सहायता करने और उनके घावों को भरने में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने प्रदेश के भाजपा सांसदों से भी आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग करें ताकि पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने भरमौर और चंबा जिले के सलूण गांव में वर्षा से हुई भारी तबाही पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने को कहा और साथ ही होली बाजार में हो रहे भूमि कटाव को लेकर भी चिंता जताते हुए लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।