आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, चौड़ा मैदान (शिमला) में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा भव्य खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई और कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार ने अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा) के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों की विरासत को याद करने तथा युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का अवसर है।
इस दौरान डॉ. चौहान ने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास होता है। उन्होंने युवाओं को सही मार्गदर्शन और अवसर दिए जाने पर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भरोसा जताया, और 27 अगस्त से जारी खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले आज खेले गए। कबड्डी में कोटशेरा गर्ल्स ने एनसीसी गर्ल्स को 37-15 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की टीम ने बीए ओपन टीम को 56-28 से हराया। बैडमिंटन में ऋतिक ने शिवम को पराजित किया, जबकि पंकज-ऋतिक की जोड़ी ने मनीष-आकृष की जोड़ी को हराया। गर्ल्स सिंगल्स में ईशा विजेता रहीं। इसी के साथ वॉलीबॉल और बास्केटबॉल के फाइनल मुकाबले 30 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। इस खेल महोत्सव में करीब 250 छात्रों ने हिस्सा लिया,और कार्यक्रम में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।