देहरा विधायक कमलेश ठाकुर ने मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की घोषणा

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला| विधायक देहरा कमलेश ठाकुर ने आज बताया कि मणिमहेश यात्रा पर गए देहरा विधानसभा क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को सकुशल घर पहुंचाने के लिए वह प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि चंबा से भरमौर और हड़सर तक सड़क मार्ग में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है, जिससे कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि हड़सर और भरमौर के बीच फंसे अपने क्षेत्र के लोगों से बीते बुधवार से लगातार संपर्क किया जा रहा है और सभी लोग सुरक्षित हैं, चंबा जिला प्रशासन भी राहत कार्यों में जुटा हुआ है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

इसी के साथ कमलेश ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी चंबा पहुंच चुके हैं और शुक्रवार सुबह से ही वह सड़क मार्गों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। हलहौजी के भाजपा विधायक डीएस ठाकुर भी इस कार्य में उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने भी स्थिति की समीक्षा कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, चंबा पहुंच चुके श्रद्धालुओं को बसों के माध्यम से गंतव्य तक पहुँचाया जा रहा है और खाने-पीने और ठहरने के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं। विधायक ने बताया कि आपदा के इस कठिन समय में प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तरह से जुटा हुआ है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, क्योंकि कुछ स्थानों पर सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है।