इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर तक बढ़ाई

0
24

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला| इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर दी है। विश्वविद्यालय ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) तथा ऑनलाइन मोड में संचालित सभी अधिसूचित कार्यक्रमों में फ्रेश एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 15 सितम्बर 2025 कर दिया है।

यह निर्णय विश्वविद्यालय के सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद लिया गया है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश का लाभ उठा सकें। हालांकि, यह तिथि विस्तार केवल डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य दीर्घकालिक कार्यक्रमों पर लागू होगा। प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए पहले से निर्धारित अंतिम तिथि यथावत रहेगी।

बता दें कि इग्नू देश और विदेश के लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और लचीली शिक्षा प्रदान करता है। विश्वविद्यालय शिक्षा को सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और तिथि में यह विस्तार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

इच्छुक अभ्यार्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in,पर जाकर 15 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डा. मीनाक्षी शर्मा, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केंद्र 1101, संजौली कॉलेज द्वारा दी गई।