हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी माह की शुरुआत, पहली बार स्कूलों को भी मिला आमंत्रण

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इस वर्ष हिंदी माह के उपलक्ष्य में जिला कांगड़ा के सरकारी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर देने जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा इस पहल के तहत कांगड़ा जिले के 6 राजकीय महाविद्यालयों से दो-दो विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ ही, सामुदायिक पहुंच को सुदृढ़ करते हुए धर्मशाला के 3 विद्यालयों जिसमें प्राथमिक विद्यालय धर्मशाला, राजकीय बाल विद्यालय धर्मशाला और राजकीय कन्या विद्यालय धर्मशाला के छात्रों के लिए प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर तक कुल 4 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

29 प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित, विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र

इस दौरान कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी माह के अंतर्गत विश्वविद्यालय इस वर्ष कुल 29 प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। इसमें से 25 प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय परिसरों के विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए होंगी, जबकि 4 प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर के छात्रों के लिए रखी गई हैं। जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और प्रत्येक प्रतियोगिता में पाँच विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

कुलपति प्रो. बंसल ने यह भी कहा कि हिंदी माह केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि हिंदी के आत्ममंथन और उसके विस्तार का अवसर है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि हिंदी सहित अन्य राष्ट्रीय भाषाएं शिक्षा की मुख्यधारा में आएं। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा कर्मियों को शब्दावलियों और संसाधनों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह आवश्यक है कि हमारे विद्यार्थी अपनी भाषाओं के प्रति गौरव, प्रेम और सजगता महसूस करें। राष्ट्र निर्माण में भाषा की भूमिका अहम है और यह आयोजन उसी दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है।”