हमीरपुर में कानूनगो राजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर राजस्व विभाग में शोक की लहर

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर | तहसील हमीरपुर में सहायक कार्यालय कानूनगो के रूप में कार्यरत राजीव कुमार के आकस्मिक निधन पर उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) संजीत सिंह, तहसीलदार सुभाष कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

इस दौरान तहसीलदार सुभाष कुमार ने जानकारी दी कि राजीव कुमार कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और सोमवार को उनके निधन की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी तथा विभाग की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। राजीव कुमार के अंतिम संस्कार के समय भी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। जिसके बाद तहसील कार्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।